Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

मुर्दा रखकर ग्रामीणों ने रोका रास्ता

  मुर्दा रखकर  ग्रामीणों ने रोका रास्ता / बेचैन👁️ नजर  शिवपुरी। ग्राम पंचायत सहरया के बदरखा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। ...

 मुर्दा रखकर  ग्रामीणों ने रोका रास्ता / बेचैन👁️ नजर 


शिवपुरी। ग्राम पंचायत सहरया के बदरखा गांव में ग्रामीणों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा। शनिवार को ग्रामीणों ने मृतक सुम्मेर आदिवासी का शव उस रास्ते पर रख दिया, जिससे श्मशान घाट तक शव ले जाया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट तक जाने वाले इस एकमात्र रास्ते पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके चलते अंतिम संस्कार के समय उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले कई वर्षों से वे इस अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने भी तीन-चार बार कब्जा हटवाने का प्रयास किया, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण हर बार कार्रवाई अधूरी रह गई। ग्रामीणों का आरोप है कि करैरा विधायक स्वयं अतिक्रमणकारियों को संरक्षण दे रहे हैं। यही कारण है कि प्रशासन के अधिकारी भी मजबूर नजर आते हैं। मृतक सुम्मेर आदिवासी के परिजनों का कहना है कि आज जब गांव में मौत हुई और अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाने का समय आया, तो अतिक्रमण के कारण रास्ता पूरी तरह बंद मिला। इस अपमानजनक स्थिति से आहत होकर ग्रामीणों ने शव को वहीं रख दिया

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles