वैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन किया जाए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा 23 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 82,500 रुपये का राजस्व...
वैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन किया जाए
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा 23 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 82,500 रुपये का राजस्व वसूला
मुरैना / परिवहन आयुक्त, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मुरैना से धौलपुर मार्ग पर संचालित सभी यात्री वाहनों की जांच के लिए परिवहन विभाग द्वारा 12 दिसम्बर को विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के नेतृत्व में देवरी एवं सरायछौला स्थित चेकिंग प्वाइंट्स पर की गई। अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, वाहन बीमा, फिटनेस, परमिट और अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की जांच की गई। विभाग द्वारा 68 से अधिक वाहनों की जांच की गई, जिनमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 23 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 82 हजार 500 रुपये का राजस्व वसूला गया। इसी दौरान एक मैजिक वाहन क्रमांक एमपी-06-टीए-0353 पूरी तरह से बिना वैध दस्तावेज संचालित पाया गया, जिसे जप्त कर पुलिस थाना यातायात में सुरक्षित रखा गया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य यात्री वाहन के चालक को तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते पाए जाने पर उसका ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस अभियान में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, परिवहन प्रधान आरक्षक अभिषेक, आरक्षक जितेन्द्र तोमर, नगर सैनिक तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच का यह अभियान लगातार जारी है।
मुरैना जिले के सभी वाहन संचालकों को सूचित किया जाता है कि वाहन संचालन से पूर्व सभी आवश्यक एवं वैध दस्तावेज पूर्ण रखें, जिससे जांच के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। वाहन के साथ वैध परमिट, फिटनेस प्रमाणपत्र, प्रदूषण प्रमाणपत्र, चालक एवं परिचालक का व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, तथा वाहन में रिफ्लेक्टर टेप, वीएलटीडी डिवाइस, जीपीएस, कैमरा और स्पीड गवर्नर का उचित रूप से स्थापित एवं क्रियाशील होना अनिवार्य है।


No comments