Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सिकंदरा,R.T.O चैक पॉइंट पर अवैध वसूली के चलते हाईवे पर जाम, यात्रियों को भारी परेशानी

  सिकंदरा,R.T.O चैक पॉइंट पर अवैध वसूली के चलते हाईवे पर जाम, यात्रियों को भारी परेशानी शिवपुरी/ जिले के दिनारा - झांसी बॉर्डर पर स्थित सिकं...

 सिकंदरा,R.T.O चैक पॉइंट पर अवैध वसूली के चलते हाईवे पर जाम, यात्रियों को भारी परेशानी


शिवपुरी/ जिले के दिनारा - झांसी बॉर्डर पर स्थित सिकंदरा  R.T..O.. चैक पॉइंट पर अवैध बसूली किए जाने की शिकायतों के बीच देर रात  कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए जिससे यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कुछ वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि बेरियर पर अवैध वसूली की जा रही थी। इसी बीच वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और स्थिति बिगड़ गई। कई यात्री बसें, ट्रक और निजी गाड़ियाँ घंटों जाम में फंसी रहीं।

वाहन चालकों का आरोप

ट्रक और बस चालकों का कहना है कि बैरियर बंद होने के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली।

जगह-जगह RTO चेकिंग के बहाने नकद वसूली की जा रही है।बिना कारण चालान और दस्तावेजों की आड़ लेकर पैसों की मांग की जाती है।, पैसे नहीं देते है तो हमारे गाड़ियों के पूरे कागजात R.T.O. चेकिंग वालों के गुंडे  छुड़ा ले जाते है,

सड़क पर अक्सर बहस और झगड़े की नौबत आ रही है।

अभी कुछ दिन पहले ही यहां ट्रक चालकों से आरटीओ और पुलिस की मनमानी से परेशान एक ट्रक ड्राइवर ने गले में फांसी का फंदा लगाकर पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन कर किया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल  हुआ।।।

 जिसके बाद भी यह अवैध वसूली की प्रक्रिया चालू  है जिसके कारण  कई किलोमीटर का  लंबा जाम लग जाता है और वहां से निकलने वाले यात्रियों को कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है, 

आप वीडियो में देख सकते है कि वहां की प्रतिदिन की स्थिति क्या होती है ।।

शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles