Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

सनातनी क्रिकेट लीग 2025” का होगा आयोजन

  सनातनी क्रिकेट लीग 2025” का होगा आयोजन भोपाल / धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने विभिन्न प्रांतों के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सनातनी क्रिकेट...

 सनातनी क्रिकेट लीग 2025” का होगा आयोजन


भोपाल / धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर ने विभिन्न प्रांतों के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सनातनी क्रिकेट लीग के आयोजन की घोषणा की है, इसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, इंद्रेश उपाध्याय सहित अन्य धर्माचार्यों के नेतृत्व में टीमें खेलेंगी, ये लीग दिल्ली में 18 अक्टूबर से शुरू होगी. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवी नंदन ठाकुर ने बताया कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आई विनाशकारी बाढ़ ने लोगों के जीवन को गहराई से प्रभावित किया है। अनेक परिवार बेघर हो गए हैं, गाँव के गाँव डूब गए हैं और हजारों लोग आज भी राहत की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे घरों में दीपावली पर रोशनी होगी, तो उन बाढ़ पीड़ित परिवारों के घरों में भी उजाला पहुँचना चाहिए। इसके लिए एक पहल करते हुए “सनातनी क्रिकेट लीग 2025” कराने की घोषणा की है।


यह आयोजन एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग का महायज्ञ होगा। सनातनी क्रिकेट लीग से प्राप्त समस्त धनराशि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास, बच्चों की शिक्षा, और पीड़ित परिवारों की सहायता में उपयोग की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन 18 अक्टूबर 2025, सुबह 9:30 बजे से नई दिल्ली के प्रसिद्ध करनैल सिंह स्टेडियम, पहाड़गंज में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का संचालन और व्यवस्था सनातन न्यास फाउंडेशन के तत्वावधान में की जाएगी।


इस क्रिकेट लीग में चार प्रमुख संतों की टीमें भाग लेंगी —


1. बागेश्वर धाम सरकार के पूज्य धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज की टीम – BAJRANG BLASTERS

2. श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज की टीम – RADHEY ROYALS

3. प्रख्यात रामकथाकार चिन्मयानंद बापू जी की टीम – RAGHAVA RIDERS

4. श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की टीम – VRINDAVAN WARRIORS

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का टिकट नहीं लगेगा। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क और जनसेवा के भाव से प्रेरित है।

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles