जिस प्लॉट पर हुआ संघर्ष, वहां भवन निर्माण के दौरान पहुंची थी पुलिस, कागज दिखाए तो सभी हुए शांत सूत्र बोले: कोतवाली टीआई से नाखुश विधायक पु...
जिस प्लॉट पर हुआ संघर्ष, वहां भवन निर्माण के दौरान पहुंची थी पुलिस, कागज दिखाए तो सभी हुए शांत
सूत्र बोले: कोतवाली टीआई से नाखुश विधायक पुत्र, आखिर क्या कराना चाहते हैं जनप्रतिनिधि..?
शिवपुरी। पोहरी रोड पर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने पिछले दिनों जिस प्लॉट पर संघर्ष हुआ था, उस पर कुशवाह ने भवन निर्माण शुरू कर दिया। जब काम लगाया तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया लेकिन कुशवाह समाज के लोगों ने जब प्लॉट के मालिकाना दस्तावेज दिखाए, तो फिर कोई रुकावट नहीं आई।
सूत्रों का कहना है कि कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से शिवपुरी विधायक के पुत्र खुश नहीं है। चूंकि पिता की विधायकी वो ही देख रहे हैं, इसलिए शायद वो यह चाहते हैं कि पुलिस उनके अनुरूप ही काम करे। कुशवाह समाज के साथ प्लॉट पर जिस दूसरे पक्ष का विवाद हुआ, वो विधायक पुत्र के मित्र बताए जाते हैं। हो सकता है कि प्लॉट पर शुरू हुए काम को रुकवाने में पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई, इसलिए वो नाखुश हैं।
हालांकि कोतवाली टीआई से जब इस संबंध में बात हुई, तो वे बोले कि जब प्लॉट पर काम शुरू हुआ था, तब उन्हें यह कहते हुए रोका था कि प्लॉट पर विवाद है।
उधर कुशवाह समाज के व्यक्ति से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि जब हमने काम शुरू किया, तो पुलिस यह कहते हुए रोकने आई थी कि तहसीलदार के यहां से पत्र आया है। इसके बाद हमने तहसीलदार ऑफिस जाकर पता किया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई। बताते हैं कि कुशवाह परिवार प्लॉट का मामला सभी जगह से जीत चुका है, इसलिए वो भवन बना रहा है, ताकि जब खाली जगह नहीं होगी, तो फिर विवाद कैसा?।

No comments