महिला को घर से निकाला,25 लाख की राशि हड़पी और अब जान से मारने की धमकी मिली है...? अब एसपी से लगाई गुहार...? शिवपुरी / जिले की बैराड़ थाना ...
महिला को घर से निकाला,25 लाख की राशि हड़पी और अब जान से मारने की धमकी मिली है...? अब एसपी से लगाई गुहार...?
शिवपुरी / जिले की बैराड़ थाना क्षेत्र निवासी विधवा महिला पति की मौत के बाद अब पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रही है.और चीख चीख कर अपना दर्द बयां कर रही है.महिला का आरोप है कि उसे उसके ससुरालीजनों ने पति की मौत के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया. हैदराबाद की प्राइवेट कंपनी पेक्टी वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रेंहट जिला ग्वालियर निवासी रामबरन बाथम मजदूरी का काम करता था.झूला टूटने की बजह से नीचे दबने से उसकी मौत बीते 6 जून 2025 को करीब 3 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई.मौत के बाद प्राइवेट कंपनी ने 25 लाख बीमा भी प्रदान किया.जिससे विधवा महिला का आगे का जीवन गुजर बसर हो सके. कंपनी की शर्त थी कि 25 लाख रुपए की राशि का 20 प्रतिशत का हिस्सा मृतक के परिजनों और 80 प्रतिशत का हिस्सा उसकी पत्नी को दिया जाएगा.पंरतु ठेकेदार ने मृतक की पत्नी को करीब 6 लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए चेक देकर चलता कर दिया.अब विधवा महिला पुलिस के चक्कर काट रही है कि उसे न्याय मिले.महिला का आरोप है कि उसे ससुरालीजनों द्वारा घर से निकालने के बाद धमकी मिली है कि उसने शिकायत की तो उसको और उसके मायके पक्ष के लोगों को जान से मरवा देंगे.अब महिला ने शिवपुरी एसपी से गुहार लगाई है कि उसे और मृतक के 2 साल के बेटे श्याम को न्याय चाहिए.महिला का आरोप है कि ससुरलीजन और ठेकेदार और अन्य लोग उसे धमकियां दे रहे है।

No comments