Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर बोला हमला

  कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर बोला हमला शिवपुरी/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवार...

 कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर बोला हमला


शिवपुरी/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान न्याय यात्रा में हिस्सा लिया और “वोट चोर गद्दी छोड़, देश बचाओ” अभियान के तहत भाजपा पर तीखे प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी जमकर निशाना साधा।

पटवारी दोपहर करीब 2 बजे शिवपुरी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गुना बाईपास स्थित कांग्रेस के नवीन जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो के रूप में गुना बाईपास से गुरुद्वारा चौक, माधव चौक होते हुए गांधी पार्क तक ट्रैक्टर पर सवार होकर रैली निकाली। पूरे मार्ग में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के लिए तैयार किया गया मिनी ट्रक छोड़कर उन्होंने एक किसान का ट्रैक्टर चलाकर जनता के बीच किसान हितैषी छवि का संदेश दिया।

इस दौरान राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल और अन्य कांग्रेस नेता भी उनके साथ मौजूद रहे।

मंच से भाजपा सरकार पर तीखा वार - 

गांधी पार्क में आयोजित सभा में पटवारी ने कहा कि “मध्यप्रदेश में किसान परेशान हैं, महंगाई चरम पर है और सरकार किसानों की आय दुगनी करने के वादे से पूरी तरह मुकर चुकी है।” उन्होंने कहा कि आज किसानों को खाद, बीज और बिजली के दाम दोगुने चुकाने पड़ रहे हैं, लेकिन फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं।

पटवारी ने आरोप लगाया कि “सरकार ने मंडी समितियों पर भाजपा के दलाल बैठा दिए हैं, जिससे किसानों का हक छीना जा रहा है। गुना, शिवपुरी और ग्वालियर जिलों में सहकारी बैंकों में करोड़ों के घोटाले हुए, लेकिन कार्रवाई शून्य रही।”

विधायक बाबू जड़ेल बोले “पटवारी हैं नाना पाटेकर” - 

सभा में श्योपुर विधायक बाबू जड़ेल ने मंच पर आते ही जीतू पटवारी की तुलना अभिनेता नाना पाटेकर से करते हुए कहा, “अब फिल्म शुरू हुई है, और 2028 में इसका क्लाइमेक्स आएगा, जब कांग्रेस की सरकार बनेगी।” उनके इस बयान पर कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।

“सिंधिया के जाने के बाद भी शिवपुरी कांग्रेसमय” - 

पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि “कहा गया था कि सिंधिया के जाने के बाद शिवपुरी में कांग्रेस का कोई पोस्टर नहीं दिखेगा, लेकिन आज पूरा शहर कांग्रेस के झंडों से पट गया है और हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।”

उन्होंने कहा कि “सिंधिया परिवार दशकों से इस क्षेत्र में सत्ता में रहा, लेकिन रोजगार, उद्योग और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। जब चुनाव हारे तो पद की लालसा में भाजपा में जाकर सरकार गिरा दी।”

“2028 में हिसाब होगा” - 

पीसीसी अध्यक्ष ने मंच से प्रशासन और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि “अत्याचारों का दौर अब लंबा नहीं चलेगा, 2028 में कांग्रेस की सरकार बनते ही एक-एक अन्याय का हिसाब लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि “प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, पुलिस पर हत्या और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। सिवनी और अशोकनगर जैसी घटनाओं ने सरकार की नाकामी उजागर कर दी है।”

मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी साधा निशाना - 

पटवारी ने कहा कि “छिंदवाड़ा में बच्चों की सिरप पीने से मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री असम के जंगलों में हाथियों को गन्ना खिलाने में व्यस्त रहे। छोटे डॉक्टरों पर कार्रवाई कर सरकार ने पल्ला झाड़ लिया।

बाबा साहेब पर टिप्पणी को लेकर भाजपा पर बरसे पटवारी - 

ग्वालियर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि “जो संविधान का अपमान कर रहे हैं, उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए था, लेकिन भाजपा सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है।” उन्होंने सिंधिया से पूछा कि “क्या वे बाबा साहेब के संविधान को मानते हैं या नहीं?”

कार्यकर्ताओं में भरी ऊर्जा - 

सभा के अंत में पटवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि “अब समय आ गया है – नगर, विधानसभा और लोकसभा, तीनों चुनावों के लिए तैयार हो जाइए। इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है, और इसकी शुरुआत शिवपुरी से होगी।”

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles