Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Total Pageviews

विभिन्न समुदायों के संगठन एक सुर में बोले शांति व भाईचारा बनाए रखने के लिये हम सब एकजुट हैं

  विभिन्न समुदायों के संगठन एक सुर में बोले शांति व भाईचारा बनाए रखने के लिये हम सब एकजुट हैं  साझा बैठक में सभी ने कहा 15 अक्टूबर को उनकी ओ...

 विभिन्न समुदायों के संगठन एक सुर में बोले शांति व भाईचारा बनाए रखने के लिये हम सब एकजुट हैं 

साझा बैठक में सभी ने कहा 15 अक्टूबर को उनकी ओर से कोई कार्यक्रम या प्रदर्शन नहीं 

संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर एवं एसएसपी की मौजूदगी में हुई बैठक

एहतियात बतौर जिला प्रशासन व पुलिस की पुख्ता तैयारी 

जिले की सीमा पर लगाए बैरीकेट्स, बारीकी से की जा रही है जाँच 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने क्षेत्रवार तैनात किए कार्यपालक दण्डाधिकारी 


ग्वालियर/ जिले के विभिन्न सामुदायिक व सामाजिक संगठनों ने संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में  हुई संयुक्त बैठक में साफ तौर पर भरोसा दिलाया है कि 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में किसी भी संगठन द्वारा कोई भी आयोजन या प्रदर्शन नहीं किया जायेगा। ग्वालियर जिले में शांति, सदभाव व आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिये हम सब एकजुट हैं। एक सुर में विभिन्न सामुदायिक संगठनों द्वारा की गई इस सकारात्मक पहल की सभी वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने  सराहना की एवं सभी संगठनों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। 

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामने आईं भड़काऊ व भ्रामक खबरों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा पिछले दिनों से लगातार विभिन्न सामुदायिक संगठनों के साथ बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुई। इस बैठक में सभी ने अपने सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया। इस बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सभी ने 15 अक्टूबर को कोई भी कार्यक्रम न करने का पुख्ता भरोसा जिला प्रशासन व पुलिस को दिलाया है।

दीपावली त्यौहार व सोशल मीडिया पर आईं भ्रामक खबरों की वजह से निर्मित हुईं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये एहतियात बतौर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के साथ मिलकर हर परिस्थिति से निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम किए हैं। ग्वालियर व मुरैना की सीमा पर स्थित निरावली सहित ग्वालियर को जोड़ने वाले अन्य मार्गों पर बैरीकेट्स लगाकर वाहनों की बारीकी से चैकिंग की जा रही है। साथ ही आश्रय स्थलों की जाँच भी जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा दीपावली त्यौहार एवं वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर क्षेत्रवार कार्यपालक दण्डाधिकारियों की तैनाती की गई है। 

 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान द्वारा अलग-अलग प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध, बगैर अनुमति रैली, जुलूस, धरना व प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी लोग मिलजुलकर शांति, सदभाव एवं आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दीपावली त्यौहार मनाएं। साथ ही यदि कोई ग्वालियर शहर सहित जिले में कहीं भी शांति भंग करने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस को दें। शांति भंग करने की जुर्रत करने वाले लोगों से प्रशासन व पुलिस सख्ती से निपटेगा। 

No comments

Contact Form

Name

Email *

Message *

Latest Articles