सतनवाडा में खुलेगा उप डाकघर- प्रहलाद भारती (प्रहलाद भारती ने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया का किया आभार व्यक्त) ...
सतनवाडा में खुलेगा उप डाकघर- प्रहलाद भारती
(प्रहलाद भारती ने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया का किया आभार व्यक्त)
शिवपुरी / पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सतनवाडा में उप-डाकघर प्रारंभ करने की स्वीकृति केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद गुना-शिवपुरी श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा प्रदान कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा यह स्वीकृति पूर्व विधायक प्रहलाद भारती की मांग पर दी गई है। इस संबंध में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने बताया कि केन्द्रीय संचार मंत्री की स्वीकृति के उपरांत अब सतनवाडा में उप-डाकघर प्रारंभ हो सकेगा।
पूर्व विधायक भारती द्वारा 10 जुलाई 2025 को केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया से दिल्ली स्थित कार्यालय पर मुलाकात कर सतनवाडा में उप-डाकघर प्रारंभ करने की मांग की गई थी। इसके फलस्वरूप विभागीय औपचारिकताओं की पूर्ती के उपरांत शीघ्र ही सतनवाडा में उप डाकघर प्रारंभ किये जाने की स्वीकृति केन्द्रीय संचार मंत्री द्वारा प्रदान की गई है।
इस संबंध में पूर्व विधायक भारती ने बताया कि सतनवाडा में उपडाकघर प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को डाक सेवा की सुविधा मुहैया होगी जिससे सतनवाडा तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को आसानी से फंडिग की सुविधा, कैश मैनेजमेंट, बैंकिग, बीमा, सामाजिक सुरक्षा सेवाओं के त्वरित लाभ मिल सकेंगे। क्षेत्र के जरूरतमंद किसानों, मेहनतकश मजदूरों, महिलाओं, कामकाजी परिवारों, महिला समूह तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित होंगे, साथ ही आधार कार्ड अपडेशन, नवीन आधार कार्ड बनाये जाने संबंधी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। उपडाकघर प्रारंभ होने पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक की डिजिटल पेपर लैस बैंकिग सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे आमजन नागरिक तथा सामाजिक सुरक्षा सेवाओं के हितग्राही लाभान्वित होंगे। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने इस हेतु केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को क्षेत्र की जनता की ओर से आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

No comments