चोर महिलाओं की टीम हुई सक्रिय, इलाहाबाद से वकील ने शिवपुरी किया कॉन्टेक्ट,ऑनलाइन फीस भी हुई जमा पकड़ने की रोचक कहानी: झांसी की बस में किया...
चोर महिलाओं की टीम हुई सक्रिय, इलाहाबाद से वकील ने शिवपुरी किया कॉन्टेक्ट,ऑनलाइन फीस भी हुई जमा
पकड़ने की रोचक कहानी: झांसी की बस में किया सवार, तो रास्ते में गिरोह की अन्य सदस्य भी चढ़ीं, दिनारा में उतारा
शिवपुरी। एक आमजन यदि किसी केस में फंस जाए, तो उसके परिजनों को वकील ढूंढने में समय लग सकता है, लेकिन चोर गिरोह की मार्केट क्रेडिट इतनी होती है, कि कथा के दौरान पकड़ी गईं झपटमार महिलाओं की जमानत की अर्जी शिवपुरी में लग गई। उत्तरप्रदेश की रहने वाली इन महिलाओं के वकील ने इलाहाबाद से शिवपुरी में वकील से कॉन्टेक्ट कर न केवल ऑनलाइन फीस भी जमा करवा दी, बल्कि जमानत अर्जी भी लगवा दी। इन महिलाओं को पकड़े जाने की कहानी भी कम रोचक नहीं है।
कथा से पूर्व कलश यात्रा के दौरान ही झपटमार महिला चोर गिरोह ने लगभग 25 से 30 महिलाओं के गले से जेवर झपट लिए थे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 महिलाओं को पकड़ लिया था। सूत्र बताते है कि पूछताछ के दौरान जब महिलाओं ने कुछ नहीं बताया, तो पुलिस ने उन्हें झांसी की बस में बिठलवाने के साथ ही कंडक्टर से कहा कि इन्हें रास्ते में मत उतारना, और यदि कोई दिक्कत करें तो हमें फोन पर सूचना देना। तीनों महिलाओं को जब बस से रवाना कर दिया, तो उसके बाद वरिष्ठ अधिकारी का फोन आया कि महिलाओं को जेल भेजना है।
बस कंडक्टर को फोन लगाकर पूछा कि बस कहां तक पहुंच गई, तो उसने अमोला के पास बताया। इस बीच कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि उनकी और भी साथी रास्ते में से बस में चढ़ गई हैं। पुलिस की टीम रवाना हुई, और बस को दिनारा में रोका, तो इन महिलाओं में से एक ने जेवर वाला एक बैग फेंका, जिसे पुलिस ने देख लिया। इन आधा दर्जन महिला चोर को पुलिस अपने साथ ले आई, और उनसे 7 नग चोरी के जब्त कर लिए। इन महिलाओं से इतना माल तो मिल गया, लेकिन अन्य जो महिलाएं शिकार हुईं, उनके जेवर नहीं मिले। जबकि जेल भेजी गईं महिलाओं की जमानत की तैयारी हो गई। झपटमार महिला चोर गिरोह ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह में पहुंचकर अपना काम करके निकल जाती हैं। इस बीच यदि शिवपुरी जैसे पकड़ी गईं, तो उनकी टीम में शामिल सदस्य सक्रिय होकर उन्हें छुड़ा लेते हैं, ताकि फिर वो अगली किसी कथा या भीड़भाड़ वाली जगह पर अपने हाथ का हुनर दिखाकर लोगों को लूट सकें।
आते समय भी झपटी थी 5 तौला की चेन
शिवपुरी में पकड़ी गईं इन चोर महिलाओं के जब फोटो सोशल मीडिया पर चले, तो टीकमगढ़ के एक व्यक्ति ने शिवपुरी पुलिस से संपर्क किया। उसका कहना था कि बीते 22 नवंबर को जब मैं अपनी पत्नी के साथ ट्रेन से टीकमगढ़ में उतरा, तो चोर गिरोह में शामिल लंबी वाली महिला ने मेरी पत्नी के गले से 5 तौला की चेन झपट ली थी, जिसे मैंने पीछे से देखा, और फिर वो भीड़ में गुम हो गई थी। शिवपुरी पुलिस ने सलाह दी कि टीकमगढ़ में मामला दर्ज कराए। यानि जब यह चोर गिरोह शिवपुरी में 23 नवंबर को झपटमारी करने आ रहीं थीं, तो उन्होंने रास्ते में भी शिकार कर लिया था। सूत्र बताते हैं कि ऐसे महिला चोर गिरोह एक माह में कम से कम एक से डेढ़ किलो सोने के जेवर तड़ देती हैं।

No comments