एस पी हटाने एवं शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन पोरसा हेलीपैड पर मिले भाजपा नेता मुरैना/ मुरै...
एस पी हटाने एवं शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
पोरसा हेलीपैड पर मिले भाजपा नेता
मुरैना/ मुरैना जिले में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते आपराधिक घटनाक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज पोरसा में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर हुई फायरिंग की घटना के बाद लामबंद हुए भाजपा नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पोरसा में हेलीपैड पर एस पी समीर सौरव की शिकायत करते हुए ज्ञापन दिया ज्ञापन में जिले में बढ़ते अपराधों, पुलिस प्रशासन की लापरवाही और आम नागरिकों में फैली असुरक्षा की भावना पर गंभीर चिंता व्यक्त की। नेताओं ने कहा कि हाल के दिनों में जिले में लूट, फायरिंग और अन्य संगीन घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ज्ञापन में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल हटाने की मांग की गई। नेताओं का कहना है कि वर्तमान एसपी की कार्यप्रणाली से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं और पुलिस अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रही है।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने बालों में पूर्व सांसद अशोक अर्गल,पूर्व विधायक राघुराज सिंह कंषाना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष श्रीबल्लभ डण्डौतिया,हरिओम शर्मा,प्रेमकांत शर्मा,अशोक यादव, संजय शर्मा, संजय डण्डौतिया,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र गोयल,मुन्ना पटेल,गजेंद्र मावई, सुरजीत सिंह मावई,रामनारायण कुशवाह, रवि कुशवाह, मोहन दंडौतिया, राघवेंद्र उपाध्याय, राजकुमार शर्मा,दिनेश शर्मा,दीवान गौड़ आदि सामिल थेL





No comments