मोर छठ पर भदैया कुंड पर महिलाओं का उमड़ा जन सैलाब शिवपुरी/ शहर में शुक्रवार को मोर छठ पर अपने सिर पर कलश रखकर भदैया कुंड के तालाब में पूज...
मोर छठ पर भदैया कुंड पर महिलाओं का उमड़ा जन
सैलाब शिवपुरी/ शहर में शुक्रवार को मोर छठ पर अपने सिर पर कलश रखकर भदैया कुंड के तालाब में पूजा अर्चना की और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी! परम्परा के अनुसार जिन परिवारों में हाल ही में शादी विवाह हुए हैं, वहां की महिलाएं इस दिन शादी की सामग्री और मोर का बिसर्जन करती हैं सुबह से ही विभिन्न इलाकों की महिलाएं चार पांच की टोली में कलश सिर पर रखकर भजन कीर्तन करते हुए तालाब और घाटों तक पहुंची! उन्होंने विवाह में प्रयुक्त मानक खंभ गोला सूपाडी और मोर का विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल में विसर्जन किया

No comments